फ्री कंप्यूटर कोर्स के बारे में
हम आपको इस कोर्स के माध्यम से रोजगार के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण कंप्यूटर कौशलों का सीधा सीखने का अवसर प्रदान करेंगे। इस 100 दिनों के सफर में हम आपको ईमेल के द्वारा प्रतिदिन एक एक पाठ भेजेंगे, जिसको सीख कर आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करेंगे।
हमारा उद्देश्य:
एक मिलियन लोगों को फ्री में कंप्यूटर की शिक्षा देना और उनको डिजिटल लिटरेट बनाना।
सब्सक्राइब करें और अगले 100 दिनों में कंप्यूटर की ज्ञान को बढ़ायें।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स से जुड़े सवाल-जवाब
ये कोर्स फ्री में क्यूँ है।
इस दुनिया में भांति भांति प्रकार के लोग हैं, सबकी सोच भी अलग अलग है। अगर कंप्यूटर कोर्स सिखाने की बात की जाय तो इसे कोई बिज़नेस के दृष्टिकोण से देखता है तो कोई इसे अपना फर्ज समझते हुए इसे फ्री में सिखाता है। मैं दूसरे नंबर वाले में हूँ। मुझे लगता है की मैंने जो कुछ सीखा उसे वापस समाज को रीटर्न भी किया जाए इसलिए ये फ्री में है।
इस सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब मैं एक और देता हूँ। कुछ लोग मेरे बातों से सहमत होंगे, कुछ असहमत भी हो सकते हैं।
मेरा मानना है की दुनिया में जो कोई कुछ सिखाता है, चाहे वो पैसा लेकर सिखाये या फ्री में। वो उससे ज्यादा जानता है, कहने का मतलब ये है की उसके पास उस कोर्स से ज्यादा जानकारी है। जिसके पास जितनी जानकारी होती है, लोग उससे काम ही किसी को सीखा पाते हैं। जैसे की मैं आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स सिखाने वाला हूँ , आपको लगेगा की इन्होंने तो इतनी सारी जानकारी फ्री में सीखा गए। इनको मार्केट का पता नहीं है क्या। मार्किट में तो इस कोर्स के लिए 3 से 5 हजार रूपये ले लेते हैं। अब मैं ठीक इसके बिलकुल विपरीत सोचता हूँ। मुझे ऐसा लगता है की ये सारी नॉलेज लोगों को होनी जरुरी है, इसलिए मई इसे फ्री में दे रहा हूँ और इसके लिए मुझे कोई बड़ा सा सेटअप नहीं लगाना है, इसलिए भी फ्री में है।
इस कोर्स में कौन कौन से टॉपिक को कवर किया गया है।
इस कोर्स की कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
कंप्यूटर का परिचय, इतिहास और संरचना
कंप्यूटर के पार्ट्स की विस्तृत जानकारी
इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या होता है
ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके प्रकार
विंडोज और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में अंतर
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल और अनइंस्टाल क्या होता है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करते हैं।
वी एल सी मीडिया प्लेयर कैसे इनस्टॉल करे।
कंप्यूटर में वीडियो और म्यूजिक चलाना सीखें।
रीसायकल बिन क्या होता है।
वॉलपेपर कैसे बदलें।
नोटपैड क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
कट, कॉपी, पेस्ट क्या होता है।
फाइल एक्सटेंशन क्या होता है।
पेंट क्या होता है।
पेंट के टूल्स से इमेज बनाना।
इमेज के एक्सटेंशन कौन कौन से हैं।
पेंट की मदद से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और उसके फंक्शन।
न्यूज़ पेपर कंटेंट बनाना सीखें।
रिज्यूमे बनाना सीखें।
शादी का बायोडाटा बनाना सीखें।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और उसके फार्मूला का यूज़ करना।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को पीडीएफ में सेव करना।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में इमेज इन्सर्ट करना सीखें।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मदद से इनवॉइस बनाना सीखें।
माइक्रोसॉफ्टआउटलुक क्या होता है और उसके फंक्शन।
माइक्रोसॉफ्टआउटलुक मेंअपना मेल कैसे सेट अप करे।
ईमेल कैसे भेजें।
माइक्रोसॉफ्टआउटलुक ईमेल में अपना सिग्नेचर कैसे सेट करें।
इंटरनेट क्या होता है और उसका इतिहास।
इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर।
वेब ब्राउज़र क्या होता है।
वेब पेज और वेबसाइट क्या होता है।
गूगल क्या होता है।
सोशल नेटवर्किंग साइट क्या है और कौन कौन से है।
जीमेल ईमेल आइ डी कैसे बनायें।
रेलवे टिकट बुक कैसे करें।
ये कोर्स कितने दिनों का है?
ये कोर्स मात्र 100 दिनों का है।
इस कोर्स के लिए आवश्यकता क्या है?
इस कोर्स करने के लिए सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकताएं होगी।
अगर आपके पास ये दोनों चीजें नहीं है तो आप एक काम कर सकते हैं। जो भी टॉपिक मैं सिखाऊंगा उसको ध्यान में रखके सीखना और जब भी किसी दोस्त या पड़ोसी का कंप्यूटर मिले तब आप इन सारी चीजों का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
इस कंप्यूटर कोर्स को करने के लाभ क्या हैं?
इस कंप्यूटर कोर्स को करने से आपको निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:
सबसे पहला लाभ तो ये होगा की आप अपने कंप्यूटर ज्ञान को विकसित कर सकते हैं, जो आज की डिजिटल युग में आवश्यक है।
दूसरा लाभ : आपको आगे कंप्यूटर की कोर्स करने से पहले कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जायेगा।
तीसरा और सबसे बेहतरीन लाभ : आपको BPO, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट। इन सारी चीजों में आपको नौकरी लग जायेगा।
चौथा लाभ : अगर आप कहीं पर मैन्युअली काम कर रहे हैं तो आप इसको सीख कर अपने आप को अपग्रेड कर सकते हैं और अपनी जॉब की गारंटी कर सकते हैं और साथ में सैलरी बढ़ा सकते हैं।
eBook
written by me
Launching Soon
Prebook your order
मेरे बारे में
नमस्ते
मेरा नाम धर्म प्रकाश है और मैं एक डिजिटल परामर्शदाता हूँ। कंप्यूटर के क्षेत्र में जुड़े हुए मुझे १३ वर्ष हो चुके हैं। मैंने अनेकों कोर्स किये और उनके आधार पर मैंने काफी संस्थानों और कंपनियों में अपना योगदान दिया हूँ और अभी भी दे रहा हूँ।
आज के समय में हर कोई किसी न किसी माधयम से इंटरनेट से जुड़ा है या इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। अभी आप हमारे इस पेज तक पहुँच गए है इसका मतलब है की आप इंटरनेट से जुड़े हैं, अब जब आप इंटरनेट से जुड़ ही गए हैं तो मैं आपको मदद कर सकता हूँ कंप्यूटर के बारे में कुछ न कुछ सिखाने में।
GET IN TOUCH WITH US