fbpx

DHARM PRAKASH

मिलिये
धर्म प्रकाश
से -
आपके लिए समर्पित
आपका कंप्यूटर परामर्शदाता

धर्म प्रकाश प्रौद्योगिकी के प्रति जुनून रखने वाले परामर्शदाता हैं। वह अपने छात्रों को एक गतिशील शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, जहां वे आगे बढ़ सकें और उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। कंप्यूटर में उनकी विशेषज्ञता और शिक्षण के प्रति प्रेम वास्तव में असाधारण है, जो उन्हें इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाता है। उनका शिक्षण दर्शन छात्रों को सीखने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के साथ-साथ कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी की लगातार विकसित हो रही दुनिया का पता लगाने के लिए प्रेरित करने के इर्द-गिर्द घूमता है। यदि आप अपने कौशल में सुधार करना चाहते हैं या अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो धर्म प्रकाश आपके लिए शिक्षक हैं।

 

1675006371324-removebg-preview (2)

 

नमस्ते
मेरा नाम धर्म प्रकाश है और मैं एक डिजिटल परामर्शदाता हूँ। कंप्यूटर के क्षेत्र में जुड़े हुए मुझे १३ वर्ष हो चुके हैं। मैंने अनेकों कोर्स किये और उनके आधार पर मैंने काफी संस्थानों और कंपनियों में अपना योगदान दिया हूँ और अभी भी दे रहा हूँ।

आज के समय में हर कोई किसी न किसी माधयम से इंटरनेट से जुड़ा है या इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। अभी आप हमारे इस पेज तक पहुँच गए है इसका मतलब है की आप इंटरनेट से जुड़े हैं, अब जब आप इंटरनेट से जुड़ ही गए हैं तो मैं आपको मदद कर सकता हूँ कंप्यूटर के बारे में कुछ न कुछ सिखाने में।

आइये आपको एक बात बताता हूँ।
आज के युग में इनफार्मेशन की कोई कमी नहीं रह गयी है, किसी भी टाइप की आपको इनफार्मेशन चाहिए गूगल, यूट्यूब या और भी किसी न किसी स्रोत से आपको मिल ही जायेंगे। अगर नहीं मिलेंगे तो आपको किसी समस्या का समाधान। मान लेते हैं की आपने यूट्यूब से देखकर एक वेबसाइट बनायीं, अब आप उसके फुटर में जो टेक्स्ट लिखा होता है की powered by abcd theme इसको हटाना हो। इस समस्या को लेकर आप गूगल और यूट्यूब पर दर बदर होकर ढूंढते रह जाएंगे लेकिन आपको इसका हल नहीं मिलेगा। इसलिए मैंने ऊपर वाली लाइन में कहा की गूगल और यूट्यूब सिर्फ इनफार्मेशन देते है न की एक हल।

अब आते है आपके काम की बात पर, अभी के समय में जिस व्यक्ति के पास कंप्यूटर की ज्ञान नहीं है या कुछ जानकारी है, अगर वो चाह रहा है की कंप्यूटर सिख कर कोई जॉब करूँ तो उसके लिए कंप्यूटर सिखने के लिए काफी ऑप्शन है लेकिन फिर भी वह कंफ्यूज है की पहले क्या सीखूं और बाद में क्या सीखूं क्यूँकि कही पर एक सिस्टेमेटिक ढँग से कुछ भी नहीं है। इसी समस्या का समाधान लेकर मैं आया हूँ आपके लिए १०० दिनों में फ्री बेसिक कंप्यूटर कोर्स लेकर, जिसमे आपको रोज एक एक पाठ ईमेल के माध्यम से भेजेंगे। जिसको सिस्टेमेटिक ढंग से सीख कर आप अपने करियर को एक नया आयाम दे सकते हैं।

मेरा मानना है की आज के युग में हर किसी को कंप्यूटर लिटरेट होना चाहिए।इसी बात को लेकर हमने ये कोर्स बनाया हूँ।

मेरा लक्ष्य है की एक मिलियन लोगों को फ्री कंप्यूटर की शिक्षा देना।

आपलोग जुड़ते जाये, कारवां बढ़ता जायेगा।

धन्यवाद।

Scroll to Top