fbpx

DHARM PRAKASH

Slide Background
Upgrade your skills with
DHARM PRAKASH

हम आपको इस कोर्स के माध्यम से रोजगार के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण कंप्यूटर कौशलों का सीधा सीखने का अवसर प्रदान करेंगे। इस 100 दिनों के सफर में हम आपको ईमेल के द्वारा प्रतिदिन एक एक पाठ भेजेंगे, जिसको सीख कर आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करेंगे।

हमारा उद्देश्य:

एक मिलियन लोगों को फ्री में कंप्यूटर की शिक्षा देना और उनको डिजिटल लिटरेट बनाना।

सब्सक्राइब करें और अगले 100 दिनों में कंप्यूटर की ज्ञान को बढ़ायें।  

बेसिक कंप्यूटर कोर्स से जुड़े सवाल-जवाब

इस कंप्यूटर कोर्स को करने से आपको निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:

सबसे पहला लाभ तो ये होगा की आप अपने कंप्यूटर ज्ञान को विकसित कर सकते हैं, जो आज की डिजिटल युग में आवश्यक है।


दूसरा लाभ : आपको आगे कंप्यूटर की कोर्स करने से पहले कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जायेगा।


तीसरा और सबसे बेहतरीन लाभ : आपको BPO, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट। इन सारी चीजों में आपको नौकरी लग जायेगा।


चौथा लाभ : अगर आप कहीं पर मैन्युअली काम कर रहे हैं तो आप इसको सीख कर अपने आप को अपग्रेड कर सकते हैं और अपनी जॉब की गारंटी कर सकते हैं और साथ में सैलरी बढ़ा सकते हैं।

इस कोर्स करने के लिए सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकताएं होगी।

अगर आपके पास ये दोनों चीजें नहीं है तो आप एक काम कर सकते हैं। जो भी टॉपिक मैं सिखाऊंगा उसको ध्यान में रखके सीखना और जब भी किसी दोस्त या पड़ोसी का कंप्यूटर मिले तब आप इन सारी चीजों का प्रैक्टिस कर सकते हैं।

ये कोर्स मात्र 100 दिनों का है।

इस कोर्स की कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

कंप्यूटर का परिचय, इतिहास और संरचना
कंप्यूटर के पार्ट्स की विस्तृत जानकारी
इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या होता है
ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके प्रकार
विंडोज और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में अंतर
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल और अनइंस्टाल क्या होता है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करते हैं।
वी एल सी मीडिया प्लेयर कैसे इनस्टॉल करे।
कंप्यूटर में वीडियो और म्यूजिक चलाना सीखें।
रीसायकल बिन क्या होता है।
वॉलपेपर कैसे बदलें।
नोटपैड क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
कट, कॉपी, पेस्ट क्या होता है।
फाइल एक्सटेंशन क्या होता है।
पेंट क्या होता है।
पेंट के टूल्स से इमेज बनाना।
इमेज के एक्सटेंशन कौन कौन से हैं।
पेंट की मदद से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और उसके फंक्शन।
न्यूज़ पेपर कंटेंट बनाना सीखें।
रिज्यूमे बनाना सीखें।
शादी का बायोडाटा बनाना सीखें।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और उसके फार्मूला का यूज़ करना।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को पीडीएफ में सेव करना।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में इमेज इन्सर्ट करना सीखें।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मदद से इनवॉइस बनाना सीखें।
माइक्रोसॉफ्टआउटलुक क्या होता है और उसके फंक्शन।
माइक्रोसॉफ्टआउटलुक मेंअपना मेल कैसे सेट अप करे।
ईमेल कैसे भेजें।
माइक्रोसॉफ्टआउटलुक ईमेल में अपना सिग्नेचर कैसे सेट करें।
इंटरनेट क्या होता है और उसका इतिहास।
इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर।
वेब ब्राउज़र क्या होता है।
वेब पेज और वेबसाइट क्या होता है।
गूगल क्या होता है।
सोशल नेटवर्किंग साइट क्या है और कौन कौन से है।
जीमेल ईमेल आइ डी कैसे बनायें।
रेलवे टिकट बुक कैसे करें।

इस दुनिया में भांति भांति प्रकार के लोग हैं, सबकी सोच भी अलग अलग है। अगर कंप्यूटर कोर्स सिखाने की बात की जाय तो इसे कोई बिज़नेस के दृष्टिकोण से देखता है तो कोई इसे अपना फर्ज समझते हुए इसे फ्री में सिखाता है। मैं दूसरे नंबर वाले में हूँ। मुझे लगता है की मैंने जो कुछ सीखा उसे वापस समाज को रीटर्न भी किया जाए इसलिए ये फ्री में है।

इस सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब मैं एक और देता हूँ। कुछ लोग मेरे बातों से सहमत होंगे, कुछ असहमत भी हो सकते हैं।


मेरा मानना है की दुनिया में जो कोई कुछ सिखाता है, चाहे वो पैसा लेकर सिखाये या फ्री में। वो उससे ज्यादा जानता है, कहने का मतलब ये है की उसके पास उस कोर्स से ज्यादा जानकारी है। जिसके पास जितनी जानकारी होती है, लोग उससे काम ही किसी को सीखा पाते हैं। जैसे की मैं आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स सिखाने वाला हूँ , आपको लगेगा की इन्होंने तो इतनी सारी जानकारी फ्री में सीखा गए। इनको मार्केट का पता नहीं है क्या। मार्किट में तो इस कोर्स के लिए 3 से 5 हजार रूपये ले लेते हैं। अब मैं ठीक इसके बिलकुल विपरीत सोचता हूँ। मुझे ऐसा लगता है की ये सारी नॉलेज लोगों को होनी जरुरी है, इसलिए मई इसे फ्री में दे रहा हूँ और इसके लिए मुझे कोई बड़ा सा सेटअप नहीं लगाना है, इसलिए भी फ्री में है।

मेरे बारे में

नमस्ते
मेरा नाम धर्म प्रकाश है और मैं एक डिजिटल परामर्शदाता हूँ। कंप्यूटर के क्षेत्र में जुड़े हुए मुझे १३ वर्ष हो चुके हैं। मैंने अनेकों कोर्स किये और उनके आधार पर मैंने काफी संस्थानों और कंपनियों में अपना योगदान दिया हूँ और अभी भी दे रहा हूँ।

आज के समय में हर कोई किसी न किसी माधयम से इंटरनेट से जुड़ा है या इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। अभी आप हमारे इस पेज तक पहुँच गए है इसका मतलब है की आप इंटरनेट से जुड़े हैं, अब जब आप इंटरनेट से जुड़ ही गए हैं तो मैं आपको मदद कर सकता हूँ कंप्यूटर के बारे में कुछ न कुछ सिखाने में।

आइये आपको एक बात बताता हूँ।
आज के युग में इनफार्मेशन की कोई कमी नहीं रह गयी है, किसी भी टाइप की आपको इनफार्मेशन चाहिए गूगल, यूट्यूब या और भी किसी न किसी स्रोत से आपको मिल ही जायेंगे। अगर नहीं मिलेंगे तो आपको किसी समस्या का समाधान। मान लेते हैं की आपने यूट्यूब से देखकर एक वेबसाइट बनायीं, अब आप उसके फुटर में जो टेक्स्ट लिखा होता है की powered by abcd theme इसको हटाना हो। इस समस्या को लेकर आप गूगल और यूट्यूब पर दर बदर होकर ढूंढते रह जाएंगे लेकिन आपको इसका हल नहीं मिलेगा। इसलिए मैंने ऊपर वाली लाइन में कहा की गूगल और यूट्यूब सिर्फ इनफार्मेशन देते है न की एक हल।

अब आते है आपके काम की बात पर, अभी के समय में जिस व्यक्ति के पास कंप्यूटर की ज्ञान नहीं है या कुछ जानकारी है, अगर वो चाह रहा है की कंप्यूटर सिख कर कोई जॉब करूँ तो उसके लिए कंप्यूटर सिखने के लिए काफी ऑप्शन है लेकिन फिर भी वह कंफ्यूज है की पहले क्या सीखूं और बाद में क्या सीखूं क्यूँकि कही पर एक सिस्टेमेटिक ढँग से कुछ भी नहीं है। इसी समस्या का समाधान लेकर मैं आया हूँ आपके लिए १०० दिनों में फ्री बेसिक कंप्यूटर कोर्स लेकर, जिसमे आपको रोज एक एक पाठ ईमेल के माध्यम से भेजेंगे। जिसको सिस्टेमेटिक ढंग से सीख कर आप अपने करियर को एक नया आयाम दे सकते हैं।

मेरा मानना है की आज के युग में हर किसी को कंप्यूटर लिटरेट होना चाहिए।इसी बात को लेकर हमने ये कोर्स बनाया हूँ।

मेरा लक्ष्य है की एक मिलियन लोगों को फ्री कंप्यूटर की शिक्षा देना।

आपलोग जुड़ते जाये, कारवां बढ़ता जायेगा।

धन्यवाद।

eBooks

Written by me
1709638346

[fluentform id=”3″]

Courses

You can learn from me

C Programming Language

C प्रोग्रामिंग भाषा एक हाई-लेवल प्रोग्रामिंग भाषा है जो एल्गोरिदम को लागू करने के लिए उपयोग की जाती है। इसके सीखने से कॉलेज के छात्रों को प्रोग्रामिंग की मूल अवधारणाओं को समझने में मदद मिलती है और जॉब करने वाले के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है। सी भाषा का उपयोग एम्बेडेड सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम, और सॉफ़्टवेयर विकास में होता है। इसके माध्यम से छात्रों को कोड लिखने के लिए प्रभावी तरीके सीखने का अनुभव मिलता है और इंडस्ट्री में बेहतर नौकरी के अवसर भी मिलते हैं। सी प्रोग्रामिंग भाषा सीखना एक मूल्यवान कौशल है जो छात्रों और पेशेवरों के करियर को बढ़ावा देता है।

Php

PHP एक सर्वर-साइड स्क्रिप्टिंग भाषा है जो डायनामिक वेब अनुप्रयोगों और वेबसाइट विकसित करने के लिए उपयोग की जाती है। इसे सीखने से कॉलेज के छात्रों को वेब डेवलपमेंट में विशेषज्ञता प्राप्त होती है और जॉब करने वालों के लिए नौकरी के अवसर बढ़ जाते हैं। PHP के माध्यम से छात्रों को डेटाबेस प्रबंधन, फॉर्म हैंडलिंग, और वेब सुरक्षा का ज्ञान प्राप्त होता है। इससे पेशेवर कौशल विकसित होते हैं और फ्रीलांस परियोजनाएं भी मिलती हैं। PHP सीखना एक बहुमुखी और मांगमय कौशल है जो करियर को विस्तारित करने में सहायक होता है।

WordPress CMS

WordPress CMS एक लोकप्रिय सामग्री प्रबंधन प्रणाली है जो वेबसाइट विकास और प्रबंधन को सरल बनाती है। इसे सीखने से कॉलेज के छात्रों को वेब डिज़ाइन और विकास में अनुभव मिलता है और जॉब करने वाले के लिए फ्रीलांस और पूर्णकालिक नौकरियों के अवसर बढ़ जाते हैं। WordPress के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट अनुकूलन, ब्लॉगिंग, ई-कॉमर्स, और एसईओ का अनुभव मिलता है। इससे पेशेवर कौशल विकसित होते हैं और ऑनलाइन मौजूदगी बनाने में मदद मिलती है। WordPress सीखना एक मूल्यवान कौशल है जो करियर वृद्धि और डिजिटल मौजूदगी को बढ़ावा देता है।

Latest Blogs

Contact

I am virtually present any time.

Please contact me through this form.

Thanks

Scroll to Top