fbpx

DHARM PRAKASH

ये कोर्स फ्री में क्यूँ है।

इस दुनिया में भांति भांति प्रकार के लोग हैं, सबकी सोच भी अलग अलग है। अगर कंप्यूटर कोर्स सिखाने की बात की जाय तो इसे कोई बिज़नेस के दृष्टिकोण से देखता है तो कोई इसे अपना फर्ज समझते हुए इसे फ्री में सिखाता है। मैं दूसरे नंबर वाले में हूँ। मुझे लगता है की मैंने जो कुछ सीखा उसे वापस समाज को रीटर्न भी किया जाए इसलिए ये फ्री में है।

इस सवाल का सबसे बेहतरीन जवाब मैं एक और देता हूँ। कुछ लोग मेरे बातों से सहमत होंगे, कुछ असहमत भी हो सकते हैं।

मेरा मानना है की दुनिया में जो कोई कुछ सिखाता है, चाहे वो पैसा लेकर सिखाये या फ्री में। वो उससे ज्यादा जानता है, कहने का मतलब ये है की उसके पास उस कोर्स से ज्यादा जानकारी है। जिसके पास जितनी जानकारी होती है, लोग उससे काम ही किसी को सीखा पाते हैं। जैसे की मैं आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स सिखाने वाला हूँ , आपको लगेगा की इन्होंने तो इतनी सारी जानकारी फ्री में सीखा गए। इनको मार्केट का पता नहीं है क्या। मार्किट में तो इस कोर्स के लिए 3 से 5 हजार रूपये ले लेते हैं। अब मैं ठीक इसके बिलकुल विपरीत सोचता हूँ। मुझे ऐसा लगता है की ये सारी नॉलेज लोगों को होनी जरुरी है, इसलिए मई इसे फ्री में दे रहा हूँ और इसके लिए मुझे कोई बड़ा सा सेटअप नहीं लगाना है, इसलिए भी फ्री में है।

Scroll to Top